यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, पोलैंड को भी भेजनी पड़ी फोर्स

रूस-यूक्रेन युद्ध अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ता दिख रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया है कि अब युद्ध को लंबा खींचने के बजाय निर्णायक रणनीति अपनाई जाएगी। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 477 ड्रोन और 60 मिसाइलें शामिल रहीं। यह हमला इतनी तीव्रता से हुआ कि पड़ोसी देश पोलैंड को भी अपनी वायुसेना को सक्रिय करना पड़ा।

पोक्रोवस्क के पास सैनिकों की तैनाती के बाद हमला

इस भीषण हमले से एक दिन पहले रूस ने डोनेत्स्क क्षेत्र के पोक्रोवस्क शहर के आसपास 1 लाख से अधिक सैनिकों को तैनात किया था। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले के जरिए रूस ने पूरे यूक्रेन में व्यापक बमबारी अभियान को अंजाम दिया। हमले में यूक्रेन का एफ-16 फाइटर जेट भी नष्ट हो गया।

यूक्रेन के प्रमुख शहर निशाने पर

रूसी हमले मुख्य रूप से यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से और प्रमुख बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहे हैं। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, देश भर में हमले रातभर जारी रहे। पोलैंड की वायुसेना ने यूक्रेनी क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने लड़ाकू विमानों को सक्रिय कर दिया।

कई हथियार बेअसर, फिर भी भारी तबाही

यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस द्वारा दागे गए कुल 537 मिसाइलों और ड्रोन में से 249 को मार गिराया गया, जबकि 226 तकनीकी विफलता या इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप के कारण बेअसर हो गए। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले को जीवन के लिए जरूरी हर चीज़ पर हमला बताया।

ईरानी ड्रोनों का भी इस्तेमाल

ज़ेलेंस्की ने कहा कि इस हमले में रूस ने ईरान निर्मित ‘शाहिद’ ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया। एक सप्ताह के भीतर रूस ने 114 मिसाइलें, 1270 ड्रोन और 1100 से अधिक ग्लाइड बमों का उपयोग किया है।

वार्ता के बीच युद्ध तेज

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस ने हाल ही में इस्तांबुल में शांति वार्ता के लिए रुचि दिखाई थी। हालांकि, रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच दो दौर की बातचीत भी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पुतिन की शांति वार्ता की बात को “छलावा” करार देते हुए कहा कि रूस की नीयत अब भी युद्ध जारी रखने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here