बीजापुर। जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक वांछित नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली की पहचान सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई है, जो नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर था।
सूत्रों के अनुसार, सोढ़ी कन्ना जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्टारम गांव का निवासी था और उस पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह लंबे समय से कई नक्सली घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा था और सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल था।
इस मुठभेड़ को सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों का मानना है कि इससे क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
Read News: बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को करेगा सुनवाई