बिहार के नालंदा जिले में रविवार देर शाम दो किशोरों की बेरहमी से हत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव स्थित पासवान टोला में अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें 13 वर्षीय अन्नू कुमारी और 15 वर्षीय हिमांशु कुमार को सिर में गोली मार दी गई। परिजन गंभीर हालत में दोनों को लेकर मॉडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इलाज और सुरक्षा में लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा
घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में इलाज में लापरवाही और पुलिस सुरक्षा की कमी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम के बिना शवों को गांव ले जाने लगे, लेकिन पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की बात कहे जाने पर वे और भड़क गए।
शवों को लेकर सड़क पर उतरे परिजन, कार्रवाई की मांग
गुस्साए परिजन शवों को स्ट्रेचर पर रखकर सुभाष पार्क के पास मुख्य सड़क पर पहुंच गए और अस्पताल चौक-बड़ी पहाड़ी मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत करने की कोशिश की।
विवाद की जड़ में बच्चों का आपसी झगड़ा
मृतका के रिश्तेदार रंजन कुमार ने बताया कि गांव में आयोजित अखंड कीर्तन के दौरान बच्चों का दूसरे टोले के बच्चों से विवाद हो गया था। इसी के बाद आरोपितों ने उनके टोले पर धावा बोल दिया। अन्नू उस समय घर के पास बैठकर खाना खा रही थी, वहीं हिमांशु अपने घर के बाहर मौजूद था। दोनों को सिर में गोली मार दी गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, सात संदिग्ध हिरासत में
नालंदा सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। मामले में नौलेश और आदेश समेत सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि पुलिस गांव में कैंप कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
Read News: टाटा सन्स बनाएगा ₹500 करोड़ का ट्रस्ट, एयर इंडिया हादसे के पीड़ितों को मिलेगी मदद