सावन माह की कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की तैयारियां तेज कर दी हैं। कांवड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर पुलिस ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित किए जा रहे हैं। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र 11 जुलाई की शाम 6 बजे से हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा।
दिल्ली और कांठ रोड पर लागू होगा रूट डायवर्जन
हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़िए मुरादाबाद के रास्ते रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली और बदायूं जैसे जिलों की ओर जाते हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली रोड और कांठ रोड पर भारी भीड़ की संभावना को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों को सतर्क किया है। उनका कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान न सिर्फ सुरक्षा बल्कि यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी योजना तैयार की जा चुकी है।
छोटे वाहनों पर भी रहेगा प्रतिबंध
दिल्ली और कांठ रोड पर 11 जुलाई की शाम 6 बजे से डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसी भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। वहीं, 13 जुलाई की सुबह 8 बजे से हल्के चार पहिया वाहन, जैसे कार और पिकअप, भी प्रतिबंधित रहेंगे।
सावन के सोमवार
- पहला सोमवार: 14 जुलाई
- दूसरा सोमवार: 21 जुलाई
- तीसरा सोमवार: 28 जुलाई
- चौथा सोमवार: 4 अगस्त
रूट डायवर्जन की योजना
- मुरादाबाद से मेरठ/दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन:
ये वाहन बिलारी, संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंदराबाद होकर मेरठ और दिल्ली जाएंगे और वापसी भी इसी मार्ग से करेंगे। - रामपुर से मुरादाबाद की ओर:
रामपुर से शाहबाद, बिलारी होते हुए वाहन आजाद नगर स्थित अस्थायी बस स्टैंड तक पहुंचेंगे और वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा, “कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। मार्गों का निरीक्षण हो चुका है और ड्यूटी प्वाइंट तय कर दिए गए हैं।”
अगवानपुर: 150 स्ट्रीट लाइटों से रोशन होगा कांवड़ पथ
कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से अगवानपुर के कांवड़ मार्ग को इस बार आकर्षक तरीके से रोशन किया जा रहा है। नगर पंचायत के चेयरमैन गुलजार खान के अनुसार, इस बार अगवानपुर क्षेत्र में पहली बार 150 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं, ताकि मार्ग पर रोशनी बनी रहे और आवागमन सुगम हो सके।
ओवरब्रिज से शेरूवा चौराहा और अगवानपुर कांवड़ मार्ग तक स्ट्रीट लाइटों की स्थापना के लिए सड़क किनारे तेजी से खुदाई का कार्य चल रहा है। अधिकारियों का लक्ष्य है कि 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा से पहले सभी रोशनी व्यवस्था पूरी कर ली जाए।