मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में रविवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब हरिद्वार से लौट रही कांवड़ यात्रा में शामिल एक युवक और उसकी बहन की कांवड़ के समीप एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने आपत्तिजनक हरकत कर दी। घटना के बाद कांवड़ियों में नाराज़गी फैल गई और स्थिति को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गंगाजल की कांवड़ लेकर लौट रहे थे भाई-बहन
जानकारी के अनुसार, मोदीनगर निवासी अंशुल शर्मा और उनकी बहन मुस्कान शर्मा हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर यात्रा कर रहे थे। पुरकाजी के नगर पंचायत क्षेत्र में दोनों कुछ देर आराम करने के लिए रुके थे। तभी एक स्थानीय युवक, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, कांवड़ के पास आया और वहीं थूककर चला गया।
कांवड़ियों का गुस्सा फूटा, युवक को ढूंढने पहुंचे घर
इस घटना को देखकर वहां मौजूद अन्य कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। भारी संख्या में कांवड़ यात्री उस युवक के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और उसे खोजने का प्रयास करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए भीड़ को शांत कराया।
भाई-बहन को दोबारा भेजा गया हरिद्वार
पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए भाई-बहन को एक निजी वाहन से दोबारा हरिद्वार भेजने की व्यवस्था की, ताकि वे फिर से गंगाजल की कांवड़ ला सकें। इसके बाद कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ और यात्रा पुनः शुरू हो सकी।
सतर्कता बढ़ाई गई, माहौल शांत
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे कस्बे में सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की है। पुलिस की तत्परता और समझदारी से एक बड़ा विवाद टल गया।