पाकिस्तान की मंशा, प्रदेश की शांति भंग करना- एलजी मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को पाकिस्तान को आतंकवाद फैलाने वाला राष्ट्र बताया और उस पर जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को बाधित करने का आरोप लगाया।

अनंतनाग जिले के लार्कीपोरा ऐशमुकान में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश प्रदेश में समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाकर अशांति पैदा करना चाहता है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “हम किसी को भी अपने बीच फूट डालने की इजाजत नहीं देंगे। आतंकवादियों की कोशिश जम्मू-कश्मीर में बीते पांच वर्षों में हुई तरक्की को पीछे धकेलने की है। पाकिस्तान का उद्देश्य हमारे एकजुट समाज को तोड़ना है, लेकिन हमें उसके मंसूबों को नाकाम करना होगा।”

सामूहिक एकजुटता से ही आतंक का जवाब संभव

उपराज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान के इरादों को परास्त करने के लिए एकजुट प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शांति, स्थिरता और प्रगति को बनाए रखने के लिए सभी वर्गों को मिलकर आतंक के खिलाफ खड़ा होना होगा।

उन्होंने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में पुलिस और सुरक्षा बलों की भूमिका अहम है, लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

मनोज सिन्हा ने कहा, “प्रशासन प्रदेश में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है, लेकिन इसमें जन सहयोग भी निर्णायक होगा।”

उन्होंने सुरक्षाबलों की तत्परता की सराहना करते हुए यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने अनेक उकसावे के बावजूद संयम और धैर्य का परिचय दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here