पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

मुजफ्फरनगर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पत्नी द्वारा लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की है। गांधीनगर कॉलोनी निवासी सुमित सैनी नामक युवक ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर हाथ में एक बड़ा बैनर लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

शादी के दूसरे दिन से ही विवाद

सुमित ने बताया कि उसकी शादी 1 जुलाई 2024 को कुकड़ा गांव की पिंकी नामक युवती से हुई थी। लेकिन विवाह के ठीक अगले दिन पत्नी ने साफ कह दिया कि यह शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई और वह पहले से ही किसी और से प्रेम करती है। इसके बाद से ही वह लगातार विवाद, गाली-गलौज और मारपीट करती रही।

छह महीने से ससुराल में है पत्नी, मिल रही हैं धमकियां

पीड़ित का आरोप है कि पत्नी बीते छह महीनों से मायके में रह रही है, लेकिन वह फोन पर धमकियां देती है और उसके ऊपर हमला करवाने की भी कोशिशें हुई हैं। सुमित ने कई बार पत्नी को लाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने साफ इनकार कर दिया।

आयु छिपाने और झूठे आरोप लगाने का भी आरोप

सुमित का कहना है कि शादी से पहले उसकी पत्नी की उम्र भी छिपाई गई थी। वह स्वयं 27 वर्ष का है जबकि पत्नी की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है। तनाव बढ़ने पर पिता ने शादी में खर्च हुए 5 लाख रुपये के अलावा 3 लाख रुपये नकद पत्नी को दिए, ताकि मामला सुलझ सके। लेकिन उसके अनुसार, प्रताड़ना का सिलसिला बंद नहीं हुआ।

मानसिक रूप से टूट चुका हूं: सुमित

सुमित ने बताया कि उसने पत्नी को घर वापस लाने के लिए अदालत में हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 9 के तहत वाद भी दायर किया, लेकिन इसके बदले उस पर और उसके परिवार पर झूठे आरोप लगाए गए। अब वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है और उसका जीने का मन नहीं है, इसलिए उसने इच्छामृत्यु की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here