मीरापुर। मीट व्यापारी से हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मीरापुर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो लुटेरे मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों से 90 हजार रुपये नकद, दो तमंचे, दो चाकू और एक बाइक बरामद की है।
घटना 4 जुलाई की बताई जा रही है, जब बाइक सवार बदमाशों ने मीट कारोबारी रिहान से तमंचा दिखाकर 1.23 लाख रुपये लूट लिए थे। इस वारदात के बाद मीरापुर थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिजनौर रोड पर घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को गोली लगी, जिनकी पहचान नई मंडी थाना क्षेत्र के कूकड़ा निवासी एजाज उर्फ एजहास और भोपा थाना क्षेत्र के तिस्सा गांव निवासी नवाजिश के रूप में हुई है। इसके अलावा अहमदनगर कूकड़ा निवासी सुहैल और बिलासपुर निवासी सारिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, लूट की वारदात में कूकड़ा के दो और आरोपी सुऐब शूटर और लाला शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पकड़े गए चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है और घायलों का इलाज पुलिस निगरानी में चल रहा है।
Read News: लुधियाना में उद्योगपतियों से मिले सीएम मोहन यादव, मध्यप्रदेश में निवेश का दिया न्योता