जयपुर/कोटा – प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 4 जुलाई 2025 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत राजस्थान के जयपुर और कोटा जिलों में व्यापक छापेमारी की। यह कार्रवाई Debock Industries Limited (एनएसई सूचीबद्ध कंपनी) के चेयरमैन मुकेश महावर उर्फ मुकेश मनवीर सिंह और उनके सहयोगियों से जुड़ी संपत्तियों और कार्यालयों पर की गई।
ईडी द्वारा की गई यह छापेमारी Debock Industries Ltd. के शेयर मूल्य में कथित हेराफेरी और अवैध धन के लेन-देन से जुड़े मामले की जांच का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, कई संपत्तियों में निवेश के सबूत, बैंक रिकॉर्ड, डिजिटल उपकरणों के अलावा 78 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई।
लक्ज़री कारें भी जब्त, गहन जांच जारी
जांच के दौरान ईडी ने चार उच्च श्रेणी की लक्ज़री कारें भी जब्त की हैं, जिनमें रॉल्स रॉयस फैंटम, बेंटले मल्सैन, मर्सिडीज बेंज जी-वैगन (ब्रेबस एडिशन) और टोयोटा लैंड क्रूजर शामिल हैं। एजेंसी के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य शेयर बाज़ार में की गई गड़बड़ियों, संदिग्ध निवेश और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गतिविधियों का पर्दाफाश करना है।
फिलहाल जब्त सामग्री और दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
राजस्थान के कारोबारी हलकों में हलचल
Debock Industries Ltd. से संबंधित इस कथित वित्तीय अनियमितता को लेकर हुई ईडी की छापेमारी ने राजस्थान के कारोबारी और निवेशक समुदाय में खलबली मचा दी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच एजेंसी आगे की कार्रवाई में भी तेजी लाने की तैयारी कर रही है।