मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन माह में शुरू हो चुकी कांवड़ यात्रा की तैयारियों का हवाई निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर से गंगनहर पटरी मार्ग का जायजा लिया और अफसरों से यात्रा संबंधी तैयारियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
सोमवार को मुख्यमंत्री नगीना के हुरनंगला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सैनी की दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भूरापुर गांव में बनाए गए हेलीपैड पर उनका आगमन हुआ। कार्यक्रम में शिरकत के साथ-साथ सीएम योगी ने नगीना पहुंचने के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर नजर दौड़ाई।
उन्होंने मुजफ्फरनगर, मेरठ होते हुए मुरादनगर तक जाने वाले गंगनहर पटरी मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया, जिसे हर वर्ष कांवड़ यात्रा के लिए उपयोग में लाया जाता है। बिजनौर में अफसरों से चर्चा कर उन्होंने सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की।
उल्लेखनीय है कि सावन की कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है और प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बिजनौर में यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जिले में 20 स्थानों पर यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, जहां 90 ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की जा रही है। नौ जुलाई की शाम से यह डायवर्जन प्रभावी होने की संभावना है।