ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया गया। ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मुसियो मोंटेइरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी की। इस अवसर को खास बनाने के लिए सांबा रेगे और ‘शिव तांडव’ की प्रस्तुति भी दी गई।

प्रधानमंत्री की यह यात्रा ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत-ब्राजील की मजबूत साझेदारी को नया आयाम देने की दिशा में यह यात्रा महत्वपूर्ण साबित होगी।

द्विपक्षीय वार्ता में कई क्षेत्रों पर चर्चा

इस राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला के बीच व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, तकनीकी सहयोग, अंतरिक्ष, कृषि, स्वास्थ्य और जनसंपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को लेकर गहन चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने के उपायों पर विचार करेंगे।

पीएम मोदी ने बताया ब्रिक्स यात्रा को सफल

ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने रियो डी जेनेरियो में हुए संवाद को उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ और कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ताएं भी हुईं, जो भारत के बहुपक्षीय संबंधों को और मज़बूती देंगी। उन्होंने राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी।

भारत करेगा अगली ब्रिक्स अध्यक्षता

पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत आगामी ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान संगठन को नई दिशा देगा और जन केंद्रित विकास के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने रियो डी जेनेरियो में पर्यावरण, वैश्विक स्वास्थ्य और COP-30 जैसे विषयों पर एक विशेष सत्र को भी संबोधित किया।

मर्कोसुर समझौते के विस्तार पर चर्चा

ब्राजील प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-मर्कोसुर तरजीही व्यापार समझौते के विस्तार पर विचार किया। डिजिटल अवसंरचना, रक्षा, रेलवे, कृषि और सांस्कृतिक सहयोग जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।

नामीबिया और अन्य देशों का भी दौरा

ब्राजील यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे, जहां वे संसद को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो तथा अर्जेंटीना की यात्रा कर चुके हैं। अर्जेंटीना में उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात कर दोनों देशों के रिश्तों को नई दिशा देने की बात कही।

Read News: पंजाब सरकार का बड़ा कदम: हर परिवार को मिलेगा ₹10 लाख का कैशलेस इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here