सूरत एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों का हमला, इंडिगो फ्लाइट एक घंटे देरी से उड़ी

सूरत। गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम एक अजीबो-गरीब घटना के चलते जयपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-7267 एक घंटे की देरी से उड़ान भर सकी। शाम करीब 4:20 बजे जब विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी में था, तभी मधुमक्खियों के एक झुंड ने फ्लाइट के लगेज गेट पर डेरा जमा लिया। इससे लगेज लोडिंग का काम बाधित हो गया और यात्री भी घबरा गए।

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, सभी यात्री अपनी सीटों पर बैठ चुके थे, लेकिन लगेज गेट पर मधुमक्खियों के बैठने से विमान की तय समय पर उड़ान संभव नहीं हो पाई। पहले एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें भगाने के लिए धुएं का प्रयोग किया, परंतु इसका कोई विशेष असर नहीं हुआ। बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिन्होंने पानी की तेज बौछार कर मधुमक्खियों को हटाया।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शाम 5:26 बजे विमान ने सुरक्षित उड़ान भरी। यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here