रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, जोधपुर एम्स में ली अंतिम सांस

केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार को जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और अस्पताल में उपचाराधीन थे।

AIIMS जोधपुर प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि श्री दाऊलाल वैष्णव ने सुबह 11:52 बजे अंतिम सांस ली। मेडिकल टीम द्वारा किए गए सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल प्रशासन ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार सुबह ही जोधपुर पहुंचे थे और सीधे AIIMS अस्पताल जाकर अपने पिता के पास काफी समय तक रुके।

पाली से जोधपुर तक का सफर

दाऊलाल वैष्णव मूल रूप से राजस्थान के पाली जिले के जीवंद कला गांव के निवासी थे। बाद में उन्होंने अपने परिवार के साथ जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र स्थित महावीर कॉलोनी में निवास किया। वे अपने गांव में सरपंच भी रह चुके थे और सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहे। जोधपुर में उन्होंने वकील और टैक्स सलाहकार के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here