बिहार में 24 घंटे के भीतर 9 हत्याएं, गिरिराज सिंह बोले- सरकार को बदनाम करने की साजिश

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बीते 24 घंटों में राज्य के चार जिलों में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 9 लोगों की हत्या कर दी गई। ये घटनाएं पटना, पूर्णिया, नालंदा और मुजफ्फरपुर में हुईं, जिससे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

इन घटनाओं पर जहां विपक्ष ने नीतीश सरकार को घेरा है, वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सरकार को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश है।

गिरिराज सिंह का बयान– “राजनीतिक गैंग के जरिए फैलाया जा रहा है आतंक”

बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार में एक षड्यंत्र के तहत अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को धूमिल किया जा सके। कुछ लोग जानबूझकर राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक राजनीतिक गैंग का काम है, जिसका जल्द खुलासा होगा।”

लालू राज की तुलना और तेजस्वी पर निशाना

उन्होंने कहा, “जो लोग आज जंगलराज का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि लालू यादव के शासन में अपराधियों की बैठकें मुख्यमंत्री आवास में होती थीं। आज तेजस्वी यादव उसी जंगलराज की वापसी के लिए सरकार पर उंगलियां उठा रहे हैं। नीतीश सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।”

अलग-अलग घटनाओं में गई नौ लोगों की जान

राज्य के विभिन्न जिलों में बीते 24 घंटों में जो हत्याएं हुईं, उनमें सबसे गंभीर मामला पूर्णिया से सामने आया, जहां जादू-टोना के शक में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर उनके शवों को आग के हवाले कर दिया। वहीं नालंदा में बच्चों के बीच विवाद के बाद दो परिवारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि 22 वर्षीय युवती समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुजफ्फरपुर में एक जूनियर इंजीनियर की उसके परिजनों के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जबकि पटना में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

विपक्ष का सरकार पर हमला, तेजस्वी और खरगे ने साधा निशाना

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कार्टून साझा करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों अपनी-अपनी कुर्सियां बचाने में लगे हैं, जबकि बिहार को अराजकता की ओर धकेला जा रहा है।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन घटनाओं को लेकर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार को देश की क्राइम कैपिटल बनाने में इस गठबंधन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।”

वोटर लिस्ट और घुसपैठियों पर गिरिराज सिंह का हमला

राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह घुसपैठियों को संरक्षण देने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, “रोहिंग्या या अवैध घुसपैठिए भारत के नागरिक नहीं हो सकते। जो इस मुद्दे को उठा रहे हैं, उन्हें डर है कि उनके वोट बैंक पर असर पड़ेगा।”

उन्होंने यह भी कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाहते हैं कि अवैध लोग भी मतदान करें। लेकिन भारत के मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं, और जो लोग घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं, वे राष्ट्र के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here