मुकेश अंबानी की कंपनी का धमाका: 15% की तेजी, शेयर फिर भी ₹23 से नीचे!

शेयर बाजार में रोज़ नए उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, लेकिन मंगलवार को एक खास स्टॉक ने निवेशकों का ध्यान खींचा—रिलायंस समूह से जुड़ी कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज ने तेज़ी के साथ बाजार में हलचल मचा दी। इस स्टॉक में 15 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखी गई, और इसके बावजूद इसकी कीमत 25 रुपये से नीचे बनी रही।

बांग्लादेश में विस्तार की योजना बनी निवेश का कारण

आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेजी उस समय देखी गई जब खबर आई कि कंपनी बांग्लादेश में अपने निर्यात कारोबार के विस्तार की योजना बना रही है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी वहां फैब्रिक व्यापार को बढ़ाने और निर्यात को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है। इस संभावित विस्तार से निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है और कंपनी के शेयरों की मांग अचानक बढ़ गई।

7 महीने का उच्चतम स्तर, ज़बरदस्त वॉल्यूम

मंगलवार को कंपनी के शेयर 15.30% की बढ़त के साथ 23.20 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले सात महीनों का उच्चतम स्तर है। इस उछाल के साथ शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम दर्ज हुआ, जिससे स्पष्ट है कि निवेशकों ने इसमें बड़ी दिलचस्पी दिखाई।

बांग्लादेश पर अमेरिकी टैरिफ से भारत को संभावित लाभ

गौरतलब है कि अमेरिका ने बांग्लादेश से आयातित वस्त्र उत्पादों पर 36% का नया शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। चूंकि बांग्लादेश अमेरिका को कपड़ा निर्यात करने वाला एक बड़ा देश है, इसलिए इस टैरिफ के चलते उसके वस्त्र उत्पाद महंगे हो जाएंगे। इसका सीधा लाभ भारत जैसे देशों को मिलने की संभावना है।

भारतीय वस्त्र उद्योग को मिल सकता है नया अवसर

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी बाजार में बांग्लादेश के उत्पाद महंगे होने से भारत के वस्त्र निर्यात को बढ़ावा मिल सकता है। आलोक इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां इस संभावित अवसर का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार दिख रही हैं। हालिया तेज़ी इस बात का संकेत है कि बाजार भी इन संभावनाओं को लेकर आशावान है।

Read News: 10 साल पुराने वाहनों पर बैन: आतिशी ने भाजपा पर लगाया ड्रामेबाज़ी का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here