पश्चिम बंगाल में दो संदिग्ध आईएसआई एजेंट गिरफ्तार, एनजीओ की आड़ में रच रहे थे साजिश

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में राज्य एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित तौर पर जुड़े दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों के अनुसार, इनकी पहचान कोलकाता के भवानीपुर निवासी राकेश कुमार गुप्ता और पानागढ़ के मुकेश रजक के रूप में हुई है।

पाकिस्तानी एजेंसी से संदिग्ध संपर्क

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि दोनों व्यक्ति कथित रूप से पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के एजेंटों के संपर्क में थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े हुए थे और मेमारी इलाके में किराये पर रह रहे थे, जहां से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को मिली एक गुप्त जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की। मुकेश को उसके किराए के घर से हिरासत में लिया गया, जबकि राकेश को एक नर्सिंग होम से पकड़ा गया, जहां वह इलाज करा रहा था। दोनों आरोपियों को सोमवार को कोलकाता की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here