ब्राजील ने पीएम मोदी को किया सम्मानित, मिला देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी ब्राजील यात्रा के दौरान उस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रदान किया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।

ब्रिक्स सम्मेलन में दी मजबूत उपस्थिति

पीएम मोदी हाल ही में रियो डी जनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने वैश्विक मंच से महत्वपूर्ण संदेश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत अगली ब्रिक्स अध्यक्षता के दौरान संगठन को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा, ठीक उसी प्रकार जैसे भारत ने G-20 अध्यक्षता के दौरान अंतरराष्ट्रीय सहयोग को नया आयाम दिया था।

भारत-ब्राजील की दोस्ती का प्रतीक है यह सम्मान: पीएम मोदी

ब्राजील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत और ब्राजील के बीच गहरे मित्रता के रिश्ते को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि दोनों देश साझेदारी की भावना से आगे बढ़ते रहेंगे।

ब्रासीलिया में हुआ गर्मजोशी से स्वागत

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में पीएम मोदी के पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने पारंपरिक उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। इसे प्रधानमंत्री ने “यादगार स्वागत” बताते हुए प्रवासी भारतीयों की भारत से जुड़ी भावना की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह दर्शाता है कि प्रवासी समुदाय अपनी जड़ों से कितनी गहराई से जुड़ा हुआ है।

ब्राजील की परंपरा में रंगा पीएम मोदी का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में सांबा रेगे जैसे पारंपरिक ब्राजीलियाई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ब्रासीलिया हवाई अड्डे पर ‘बैटाला मुंडो’ बैंड की प्रस्तुति ने समारोह को संगीतमय बना दिया। ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस मूसियो मोंटेरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया। एल्वोराडा पैलेस में राष्ट्रपति लूला और उनकी पत्नी ने भी पीएम मोदी को गर्मजोशी से स्वागत किया।

द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगा और बल

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील सरकार की ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता और सफलता के लिए सराहना की तथा कहा कि उनकी द्विपक्षीय मुलाकातें विभिन्न देशों के साथ भारत की मित्रता को और सुदृढ़ करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here