मुजफ्फरनगर में ठाकरे बंधुओं के खिलाफ शिवसेना और क्रांति सेना का प्रदर्शन, पोस्टर जलाए

मुजफ्फरनगर में शिवसेना और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के पोस्टर जलाकर अपना आक्रोश जताया।

शिव मंदिर आनंद भवन से शिव चौक तक निकाले गए इस जुलूस का नेतृत्व शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, क्रांति सेना के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान और युवा शिवसेना जिलाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने किया। प्रदर्शनकारियों ने ठाकरे बंधुओं पर हिंदी भाषियों के खिलाफ साजिश रचने और हिंदू विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाया।

विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने कहा कि सत्ता की चाह में दोनों नेताओं ने देशवासियों के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उनका तथाकथित हिंदुत्व केवल राजनीतिक स्वार्थ का साधन बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से बाहर ठाकरे परिवार की राजनीति का कोई प्रभाव नहीं बचा है।

प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से मांग की कि ठाकरे बंधुओं की क्षेत्रवाद आधारित राजनीति पर रोक लगाई जाए, क्योंकि यह देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है। विरोध प्रदर्शन में संजीव वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, उज्ज्वल पंडित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here