किसानों को मिला डिजिटल युग का तोहफा, मेरठ में यूपी का पहला एग्रीटेक इनोवेशन हब शुरू

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को राज्य का पहला एग्रीटेक इनोवेशन हब स्थापित किया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में अहम कदम उठाया है, जिसका नेतृत्व आईआईटी रोपड़ कर रहा है।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और आधुनिक तकनीक के उपयोग से किसान यह जान सकेंगे कि किस समय कौन-सी खाद या कीटनाशक का इस्तेमाल करना है। इससे न सिर्फ फसल बर्बादी रुकेगी, बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लखनऊ के सीड्स पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर रखने जा रही है।

उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में एथनॉल उत्पादन में तेजी आई है। वर्ष 2014 में जहां 250 करोड़ रुपये का एथनॉल खरीदा गया था, वहीं अब तक यह आंकड़ा 40,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। गन्ना, आलू, चावल, गेहूं और पराली से एथनॉल बनाकर किसानों को बेहतर आय के विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में कौशल विकास और उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि तकनीक अब खेतों तक पहुंच रही है और आईआईटी रोपड़ इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान समूह बनाकर व्यापार में भी उतरें। मेरठ की भूमि क्रांति की रही है, और आज तकनीक के क्षेत्र में भी यह बदलाव का वाहक बनेगा।

कृषि में AI का बढ़ता प्रभाव

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अब किसान यह जान सकेंगे कि कब वर्षा होगी और मौसम कैसा रहेगा। इससे खेती की योजना बनाना आसान होगा। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने भी किसानों को चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलने को प्रेरित किया।

इस दौरान आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहुजा ने किसान सुनील रोहटा को सोयल टेस्टिंग डिवाइस भेंट की, जिससे वे अन्य किसानों को जागरूक कर सकें। इसके अतिरिक्त, सुनील रोहटा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को हल भेंट कर सम्मानित किया।

स्टार्टअप से किसानों को मिलेगा नया अवसर

प्रो. आहुजा ने कहा कि देश को विकसित बनाने में कृषि का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि एग्री स्टार्टअप्स की मांग तेजी से बढ़ रही है और युवा इस क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

आम की दावत में जुटे नेता

कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जयंत चौधरी, सूर्य प्रताप शाही व अन्य गणमान्य पदाधिकारी पावली क्षेत्र स्थित एक आम के बाग पहुंचे, जहां उन्होंने आम की दावत का आनंद लिया। उन्होंने किसानों को बागवानी को भी आय का साधन बनाने के लिए प्रेरित किया।

इनकी रही मौजूदगी

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, एमएलसी अश्विनी त्यागी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, सीसीएस विवि की कुलपति संगीता शुक्ला, विधायक अमित अग्रवाल, सांसद चंदन चौहान, प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेरणा ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. जयवीर यादव ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here