कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें क्राइम ब्रांच से संबद्ध एक दारोगा पर एक दुकानदार को होटल में बंधक बनाकर मारपीट करने और तीन लाख रुपये वसूलने का आरोप लगा है। जांच में शिकायत को सही पाए जाने के बाद पुलिस विभाग आरोपी दारोगा पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इस घटना ने पुलिस महकमे की साख को झटका दिया है।
घटना 2 जुलाई की शाम सचेंडी थाना क्षेत्र में हुई, जब राम बहादुर नामक किराना दुकानदार को कुछ लोग कार में जबरन बैठाकर ले गए। उन्होंने खुद को मध्य प्रदेश की क्राइम ब्रांच से जुड़ा बताया और रास्ते में मारपीट करते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। इसके बाद राम बहादुर को किदवई नगर स्थित एक होटल में रातभर बंधक बनाकर पीटा गया।
पत्नी ने बेचे जेवर, तब जाकर बची जान
मारपीट से घायल व्यापारी की जान तब बच सकी जब उसकी पत्नी ने जेवर बेचकर 3 लाख रुपये जुटाए और आरोपियों को सौंपे। 3 जुलाई को आरोपी राम बहादुर को पनकी, अटल घाट और गंगा बैराज सहित कई स्थानों पर घुमाते रहे, अंत में साकेत नगर के पास पैसे लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात होटल के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
जांच में सामने आया दारोगा प्रभास कुमार का नाम
पीड़ित ने शनिवार को एडीसीपी वेस्ट से शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच एसीपी पनकी को सौंपी गई। जांच के दौरान पीड़ित के आरोप सही पाए गए और आरोपी की पहचान प्रभास कुमार नामक दारोगा के रूप में हुई है। व्यापारी ने आरोप लगाया कि दारोगा ने उसे धमकाया था कि यदि पैसे नहीं दिए तो उसका ‘हॉफ एनकाउंटर’ कर दिया जाएगा।
अब पीड़ित परिवार न्याय की मांग कर रहा है, वहीं पुलिस अधिकारी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।