फ्लैट से मिला पाक एक्ट्रेस हुमैरा असगर का शव, दो हफ्तों से बंद कमरे में थी लाश

कराची के इत्तेहाद कमर्शियल इलाके के एक फ्लैट से पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर का सड़ा हुआ शव मंगलवार को बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, अभिनेत्री की मृत्यु लगभग दो सप्ताह पहले हो चुकी थी, लेकिन किसी को इसका आभास नहीं हुआ। शव की स्थिति बेहद खराब थी और कमरे से बदबू आने के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

डीआईजी सैयद असद रजा ने मीडिया को जानकारी दी कि ताला तोड़कर फ्लैट में प्रवेश करने के बाद पुलिस को अभिनेत्री का शव मिला। हुमैरा की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है और वे पिछले सात वर्षों से उसी अपार्टमेंट में रह रही थीं।

पुलिस के मुताबिक, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर भेजा गया। डॉ. सुमैया की देखरेख में पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुका था, जिससे मौत का समय लगभग दो हफ्ते पहले का प्रतीत होता है।

इस बीच सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की मौत को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस ने लोगों से संयम बरतने और जांच पूरी होने तक अफवाहें न फैलाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here