रामलला के दर्शन के बाद बोले योगी: वृक्षारोपण बने कर्तव्य और श्रद्धा का संगम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में आयोजित एक जनसभा के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को जनांदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पहल हमें अपनी मां के प्रति आभार व्यक्त करने का एक भावनात्मक अवसर देती है और पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता का माध्यम भी बनती है।

मुख्यमंत्री ने दशरथ पथ के निकट आयोजित कार्यक्रम में लोगों से आग्रह किया कि वे पौधरोपण कर न केवल वृक्ष लगाएं, बल्कि उसकी देखभाल और संरक्षण को भी अपना उत्तरदायित्व समझें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान समाज को प्रकृति से जोड़ने और भावनात्मक रूप से पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रभावी तरीका बन सकते हैं।

अयोध्या आगमन के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन किए और श्रद्धा अर्पित की। इसके पश्चात वे हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत और अन्य संतों से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर के कार्यों का भी अवलोकन किया और ट्रस्ट पदाधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। मंदिर निर्माण के अंतिम चरण को लेकर अधिकारियों ने उन्हें अपडेट दिया और उनका स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here