राहुल गांधी का आरोप: बिहार में भी चुनाव “चोरी” की साजिश

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पटना में ‘इंडिया गठबंधन’ के चक्काजाम कार्यक्रम में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि जिस तरह महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के नतीजों में विसंगति देखी गई थी, उसी प्रकार बिहार में भी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें देश भर में जनता का समर्थन मिला है, लेकिन सत्ता पक्ष गरीबों के हक को छीनने और जनादेश को बदलने के प्रयास में जुटा है। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा, “हम बिहार की जनता का भविष्य बर्बाद नहीं होने देंगे। इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा है।”

महाराष्ट्र का हवाला देकर दी चेतावनी

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया कि वहां इंडिया गठबंधन को लोकसभा चुनाव में जीत मिली, लेकिन विधानसभा चुनाव में परिणाम अप्रत्याशित रूप से विपरीत रहे। उन्होंने कहा कि उनकी जांच में सामने आया कि वहां एक दिन में हजारों नए वोट रजिस्टर किए गए और करोड़ों नए वोट जोड़ दिए गए। “गरीबों के वोट काटे गए,” राहुल ने कहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब चुनाव आयोग से वोटर लिस्ट मांगी गई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

राहुल ने कहा, “हमने कानूनी तरीके से वोटर लिस्ट मांगी, लेकिन अब तक महाराष्ट्र की सूची हमें नहीं दी गई। यही साजिश अब बिहार में दोहराई जा रही है।”

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग के अधिकारी भाजपा और आरएसएस के एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं और संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, “आज चुनाव आयुक्त की नियुक्ति सिर्फ भाजपा द्वारा की जा रही है, जबकि पहले यह निर्णय सभी दलों और मुख्य न्यायाधीश की सहमति से होता था। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।”

राहुल ने बिहार की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने वोट और अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूक रहें। उन्होंने दोहराया कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ा है और किसी भी प्रकार की “वोट की चोरी” नहीं होने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here