दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार लगातार दिल्लीवासियों को गुमराह कर रही है। एक झूठ छुपाने के लिए बार-बार झूठ बोले जा रहे हैं।
भारद्वाज ने कहा कि 1 मार्च को मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह घोषणा की थी कि 31 मार्च से पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। तैयारी पूरी नहीं होने पर तारीख को 30 जून तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद जनता की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई, और आप ने प्रेस वार्ता कर सवाल उठाए। तब मंत्री सिरसा ने यह कहकर अपना बचाव किया कि यह निर्देश CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) का है, जबकि हकीकत यह है कि सिरसा पहले ही घोषणा कर चुके थे, और CAQM का आदेश बाद में आया।
AAP नेता ने बताया कि सिरसा ने CAQM को चिट्ठी लिखकर समर्थन जताया था और कहा था कि सरकार उनके फैसलों के साथ है। हालांकि, तकनीकी कारणों और पड़ोसी शहरों में अभी यह लागू न होने के चलते इसे कुछ समय के लिए टालने का आग्रह भी किया गया था। लेकिन दिल्ली के लोगों के सामने सिरसा ने अलग ही कहानी पेश की।
‘पांच और शहरों को भी संकट में डाला’
भारद्वाज ने आगे कहा कि CAQM ने बीते दिन जवाब में आदेश जारी किया कि अब 1 नवंबर से पुराने वाहनों में ईंधन भरवाने पर प्रतिबंध लागू होगा। इससे पहले जहां केवल 62 लाख वाहन प्रभावित होते, अब करीब दो करोड़ वाहन इस फैसले की जद में आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया में दिए बयान आधिकारिक रुख नहीं माने जाते और अब न तो सुप्रीम कोर्ट और न ही CAQM के सामने अपना पक्ष बदला जा सकता है।
‘कार कंपनियों से मिलीभगत का आरोप’
AAP नेता ने आरोप लगाया कि यह फैसला सीधे तौर पर वाहन निर्माताओं को लाभ पहुंचाने के लिए लिया गया है। करीब दो करोड़ परिवारों को नई गाड़ी खरीदने की मजबूरी खड़ी कर दी गई है, क्योंकि 1 नवंबर से उनकी पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे ऑटोमोबाइल कंपनियों को अरबों रुपये का फायदा होगा। भारद्वाज ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए अध्यादेश लाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार 11 साल से नेहरू जी को कोस रही है, और रेखा गुप्ता अगले पांच साल केजरीवाल जी को कोसते हुए ही बिता देंगी।
‘दिल्ली में ही बन रहा प्रधानमंत्री का महल’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारद्वाज ने कहा कि धामी जी एक वीडियो में महल जैसे घर के सामने बैठे नजर आए, लेकिन इतनी दूर जाने की जरूरत नहीं, दिल्ली में ही प्रधानमंत्री का भव्य महल बन रहा है।
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोबेल पुरस्कार दिए जाने के बयान पर भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा की टिप्पणी पर भारद्वाज ने कहा कि अब उन्हें सरकार चलानी है। अब काम पर बात होगी, और दिल्ली की जनता काम के आधार पर वोट करेगी।