उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद स्थित कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब पर बने प्रसिद्ध तुरंतानाथ मंदिर में मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अचानक अजीब व्यवहार करते हुए मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मचा दी। युवक ने मंदिर में प्रवेश करते ही कपड़े उतार दिए और हाथ में त्रिशूल लेकर श्रद्धालुओं को डराने लगा। यह देख पूजा-अर्चना कर रहे लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।
युवक की पहचान नौरंगाबाद निवासी विशाल यादव के रूप में हुई है। मंदिर में हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वह और उग्र हो गया। पुलिसकर्मियों पर कुर्सी और स्टूल फेंककर हमला किया गया, जिसमें एक सिपाही बाल-बाल बच गया।
अपने ही सिर पर मारने लगा युवक, अस्पताल में भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक खुद को नुकसान पहुंचाने लगा। उसने मंदिर की ग्रिल और फर्श पर सिर पटकना शुरू कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह घायल हो गया। स्थिति को काबू में करने के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़कर रस्सी से बांधा और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल उसे डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, जहां उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।
मानसिक बीमारी से जूझ रहा था युवक
परिजनों ने जानकारी दी कि युवक पिछले कुछ दिनों से असामान्य व्यवहार कर रहा था और कई बार बिना बताए घर से चला जाता था। पहले वह एक निजी विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक था, लेकिन हाल ही में नौकरी छोड़ दी थी। घटनास्थल से पुलिस को युवक का पैन कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई।
घटना का वीडियो आया सामने, पुलिस कर रही जांच
मंदिर में हुई इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे वहां मौजूद एक युवक ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने वीडियो को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक के पारिवारिक और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी एकत्र की जा रही है।