नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति से वार्ता में चार अहम समझौते

भारत और नामीबिया के बीच बुधवार को स्वास्थ्य, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से चार द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहमति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद बनी।

प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों के अपने विदेशी दौरे के अंतिम चरण में ब्राज़ील से नामीबिया पहुंचे। राजधानी विंडहोक स्थित स्टेट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापक चर्चा हुई। इसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा विज्ञान, जैव ईंधन और आपदा-रोधी अवसंरचना जैसे विषयों पर चार समझौतों को अंतिम रूप दिया गया।

यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है, जबकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई यह तीसरी आधिकारिक यात्रा मानी जा रही है। राष्ट्रपति नंदी-नदैतवा के आमंत्रण पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया को अफ्रीका में भारत का एक विश्वसनीय और महत्वपूर्ण साझेदार बताया।

इससे पहले स्टेट हाउस पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और 21 तोपों की सलामी के साथ राजकीय सम्मान प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here