सोनीपत: स्कूल बस चालक ने छात्रा से की दरिंदगी, कांग्रेस नेता सड़क पर उतरे

जिला के एक निजी स्कूल में बुधवार को बस चालक पर एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। घटना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रोष जताकर सेक्टर-14 स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल श्योराण को ज्ञापन देकर प्रशासन से मामले में आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही स्कूल की मान्यता रद्द करने व स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेता एवं जिला पार्षद संजय बड़वासनी, ऋतुराज ने कहा कि जहां निजी स्कूल मोटी फीस लेकर अभिभावकों को लूटने का काम कर रहे हैं। वहीं, स्कूलों में सुरक्षा के नाम पर भी खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, दूसरी तरफ बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आए दिन दुष्कर्म, गुंडागर्दी, हत्या जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं।

व्यापारियों से बाजार में सरेआम लूट हो रही है। प्रदेश में गुंडाराज हावी हो रहा है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालक बस चालक, परिचालन रखने में लापरवाही बरत रहे हैं। चालक-परिचालन को कम पैसे देकर, बिना जांच पर के बसों पर रखा जा रहा है। इसके कारण अपराधी किस्म के लोग इसका फायदा उठाकर बच्चियों के साथ गलत कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार आज प्रत्येक मोर्चे पर असफल साबित हो रही है। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को बहाल करने में सरकार नाकाम है। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण वह बेखौफ होकर अपने कार्य को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं। प्रदेश की जनता में डर का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here