टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल करते हुए, चिप निर्माता Nvidia का मार्केट कैप बुधवार को $4 ट्रिलियन (करीब ₹334 लाख करोड़) के पार पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में 2% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे Nvidia दुनिया की पहली कंपनी बन गई है जिसने इतनी ऊंची बाजार पूंजी हासिल की है।
इस शानदार उपलब्धि के साथ, Nvidia ने Apple और Microsoft जैसे वैश्विक दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले, Apple ने दिसंबर 2023 में मार्केट कैप के मामले में शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन अब Nvidia ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
AI क्रांति ने बढ़ाई मांग
Nvidia की यह जबरदस्त उछाल जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक में तेज़ी से बढ़ती मांग के चलते हुई है। कंपनी उन खास चिप्स और हार्डवेयर का उत्पादन करती है, जो बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) और AI एप्लिकेशन को शक्ति देते हैं। 2022 के अंत में ChatGPT के लॉन्च के बाद से Nvidia के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
1993 से 2024 तक का सफर
1993 में कैलिफोर्निया में स्थापित Nvidia ने फरवरी 2024 में $2 ट्रिलियन और जून में $3 ट्रिलियन मार्केट कैप का आंकड़ा पार किया था। केवल कुछ महीनों में कंपनी ने इस ग्रोथ को अगले स्तर पर पहुंचाते हुए $4 ट्रिलियन का आंकड़ा भी पार कर लिया।
पिछले 5 सालों में 15 गुना रिटर्न
बीते पांच वर्षों में Nvidia के शेयरों ने करीब 15 गुना का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में ही इसमें 15% की बढ़ोतरी, और साल की शुरुआत से अब तक 22% की वृद्धि दर्ज की गई है। यह तेजी चीन से जुड़े भू-राजनीतिक तनाव और वहां की बिक्री पर लगे प्रतिबंधों के बावजूद बनी रही है।
हालांकि, Nvidia के सामने चुनौतियां भी रहीं। मई 2025 में कंपनी ने कहा था कि चीन के लिए विकसित H20 चिप्स पर अमेरिका की नई निर्यात पाबंदियों के चलते उसे लगभग $8 अरब का नुकसान हो सकता है।
चीन में बाज़ार लगभग बंद
कंपनी के सीईओ जेन्सन हुआंग ने उस समय स्पष्ट किया था कि चीन का $50 अरब का मार्केट अब अमेरिकी चिप निर्माताओं के लिए लगभग बंद हो चुका है। CNBC को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि अगर Nvidia को चीन में कारोबार बंद करना पड़ा, तो यह व्यापक वित्तीय नुकसान का कारण बन सकता है।