दिल्ली में तेज बारिश से मौसम सुहाना, जलभराव से सड़कों पर लगा जाम

राजधानी दिल्ली में बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई। कनॉट प्लेस, इंडिया गेट सहित कई इलाकों में देर रात तक बारिश होती रही, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि, इस बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी पैदा कर दी।

गौरतलब है कि इस वर्ष मानसून की शुरुआत के बाद से दिल्ली में अधिकतर दिनों में हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिली थी, जिससे गर्मी और नमी बनी हुई थी। लेकिन बुधवार को आई तेज बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया और लोगों ने राहत की सांस ली।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान आया सही

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही राजधानी और एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश, गरज और बिजली की संभावना जताई थी। हालांकि, विभाग की पूर्ववाणियों पर लोगों का भरोसा हाल के दिनों में कम हुआ है क्योंकि कई बार भविष्यवाणी सटीक नहीं रही। लेकिन इस बार अनुमान सही साबित हुआ।

सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक बेहाल

बारिश के कारण दिल्ली के बीडी मार्ग, जीआरजी रोड सहित कई हिस्सों में जलभराव हो गया। इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। बाइकें और छोटी गाड़ियाँ पानी में डूबती नजर आईं, वहीं चार पहिया वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे।

स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “हर बार बारिश के साथ यही हाल होता है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होता।”

हवाई उड़ानों पर भी पड़ा असर

बारिश और खराब मौसम की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से उड़ान भरने वाली कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, चार फ्लाइट्स को जयपुर और दो को लखनऊ की ओर मोड़ा गया। इसके अलावा कई उड़ानों में देरी भी दर्ज की गई।

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा से पहले उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here