उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून में 10 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर के कुछ हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। आगामी 14 जुलाई तक राज्यभर में रुक-रुक कर तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

बारिश की गंभीरता को देखते हुए देहरादून ज़िले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 जुलाई को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

बारिश से रास्ते अवरुद्ध, 87 सड़कें बंद

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर मलबा गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे 87 सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रभावित जिलों में स्थिति सामान्य करने के लिए प्रशासनिक प्रयास जारी हैं।

जिन जिलों में सड़कें बंद हुई हैं, उनमें प्रमुख रूप से चमोली में 17, पिथौरागढ़ में 15, टिहरी में 8, नैनीताल में 7, पौड़ी में 6, देहरादून में 5, रुद्रप्रयाग में 4, चंपावत में 3, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में 1 और उत्तरकाशी में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 12 सड़कें शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here