वाराणसी के सेंट्रल जेल रोड पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिससे तीन किशोरों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य को हल्की चोटें आईं। हादसे की सूचना अस्पताल से कैंट थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आकाश पटेल (17) पुत्र अशोक पटेल और अंश यादव (16) पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है। दोनों पांडेयपुर के रहने वाले थे। आकाश प्रसाद इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र था और परिवार में अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत की खबर सुनकर घर में मातम छा गया और बहनें बेसुध हो गईं।
अंश जेपी मेहता इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा में पढ़ता था और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। तीसरा किशोर साहिल (14) निवासी नई बस्ती पांडेयपुर को मामूली चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
गंगा स्नान के बाद लौटते वक्त हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि तीनों किशोर मंगलवार देर रात गंगा स्नान के लिए घर से निकले थे और तड़के लौटते समय सनबीम वरुणा स्कूल के पास सेंट्रल जेल रोड पर यह हादसा हो गया। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे के बाद घायल साहिल ने अपने दोस्त को फोन कर मदद बुलाई, जिसने एंबुलेंस से तीनों को पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया।
यहाँ डॉक्टरों ने आकाश और अंश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।