तेजस्वी यादव के काफिले में घुसी संदिग्ध कार, सुरक्षा में सेंध की आशंका

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। बुधवार को जब वे नवादा से पटना लौट रहे थे, उस दौरान मरीन ड्राइव पर उनके काफिले में अचानक एक कार घुस आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उक्त वाहन ने पहले तेजस्वी की गाड़ी को ओवरटेक किया और फिर उनके काफिले का हिस्सा बन गया।

घटना के तुरंत बाद, आरजेडी नेता की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को रोक लिया। जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया युवक मोकामा क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस हरकत में आई और फिलहाल संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। तेजस्वी यादव सुरक्षित रूप से अपने आवास, 10 सर्कुलर रोड, पहुंच गए हैं। उनके सहयोगियों ने इस पूरी घटना की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here