सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन को लेकर फैलाई जा रही खबरें पूरी तरह से भ्रामक और गलत हैं। इस संबंध में उनके निजी सचिव कंवर सिंह राणा ने स्पष्ट किया है कि सत्यपाल मलिक का इलाज फिलहाल आईसीयू में चल रहा है और वे वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
पूर्व राज्यपाल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी बयान में कहा गया है—
“आदरणीय चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी इस समय आईसीयू में भर्ती हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। कृपया किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और गलत सूचना न फैलाएं।”
– कंवर सिंह राणा, निजी सचिव
गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें किडनी संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दी है।
सीबीआई की चार्जशीट में भी आए थे नाम
मई 2024 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सत्यपाल मलिक और पांच अन्य के खिलाफ किरू जलविद्युत परियोजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था। यह मामला वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर में किरू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के 2,200 करोड़ रुपये के सिविल वर्क्स टेंडर से जुड़ा है।
CBI ने इस संबंध में 2022 में प्राथमिकी दर्ज की थी और 2024 में दिल्ली व जम्मू के आठ स्थानों पर छापेमारी की थी। उल्लेखनीय है कि खुद सत्यपाल मलिक ने अपने राज्यपाल कार्यकाल के दौरान यह दावा किया था कि उन्हें दो परियोजनाओं की फाइलों को मंजूरी देने के एवज में 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इनमें से एक फाइल किरू परियोजना से संबंधित थी, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था।
फिलहाल सत्यपाल मलिक की हालत स्थिर बताई जा रही है और परिवार की ओर से लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।