प्रयागराज। मंगलवार रात करीब 10 बजे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 7/8 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति ने लोहे की रॉड से रेलवे कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कैरेज एंड वैगन विभाग में कार्यरत मैकेनिकल हेल्पर अमित कुमार पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हमले को रोकने की कोशिश कर रहे आरपीएफ जवान माधव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उक्त व्यक्ति अचानक आउटर की ओर से प्लेटफॉर्म पर दाखिल हुआ और लोहे की छड़ से अमित पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगने के कारण अमित वहीं गिर पड़े। माधव सिंह ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना से घबराए यात्रियों ने शोर मचाकर मदद की कोशिश की। खुद को घिरता देख हमलावर ने चलती पूर्वा एक्सप्रेस के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे घटनास्थल पर ही मृत पाया गया।
अमित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल आरपीएफ जवान माधव सिंह, जो डाक ड्यूटी पर प्रयागराज मुख्यालय आए थे और वापस झांसी लौट रहे थे, ट्रेन में सवार हो गए। लेकिन नैनी पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत बिगड़ गई। यात्रियों की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जीआरपी द्वारा मामले की जांच जारी है और मृत हमलावर की पहचान की कोशिश की जा रही है। प्राथमिक जांच में उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त माना जा रहा है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि हमलावर का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जबकि सीनियर डीएससी विजय प्रकाश पंडित ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमले की गहन जांच की जा रही है।