दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर बारिश का कहर, हाईवे पर लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम

गुरुग्राम। बुधवार रात करीब 7:45 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर नरसिंहपुर से रजोकरी बॉर्डर तक लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे। खासकर दफ्तर से घर लौट रहे कर्मचारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कुछ निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी इस भारी जाम में फंस गईं, जिनमें मरीज भी मौजूद थे।

शहर के प्रमुख चौराहों जैसे राजीव चौक, हीरो होंडा चौक और सुभाष चौक पर पानी भर गया। सुभाष चौक पर करीब ढाई फीट तक जलभराव हो गया, जिससे दोपहिया और छोटे वाहनों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा शीतला माता रोड, सदर बाजार, बस अड्डा रोड और आसपास की कॉलोनियों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही।

बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कों पर सिर्फ पानी और जाम ही नजर आया, जिससे यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया और लोग बुरी तरह परेशान दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here