मैहर (मध्य प्रदेश): रिश्तों की गरिमा को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी साली को धोखे से बहला-फुसलाकर चलती बस में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है, जबकि आरोपी उसका रिश्ते में जीजा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 3 जुलाई को पीड़िता ने रीवा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसे अब मैहर थाने को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
युवती को लेकर बस में चढ़ा, रास्ते में किया शोषण
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी से नियमित तौर पर फोन पर बात किया करती थी। 26 जून को वह दोपहर करीब 1 बजे रीवा आई, जहां आरोपी ने उससे बड़े पुल के पास मुलाकात की। दोनों ने साथ में नाश्ता किया और फिर रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए।
परिजनों को जब दोनों की गैर-मौजूदगी की जानकारी हुई तो उन्होंने युवक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, जिससे डरकर दोनों ने कटनी स्टेशन पर ट्रेन छोड़ दी और रीवा लौटने के लिए एक निजी स्लीपर बस पकड़ ली।
अमरपाटन के पास हुआ घिनौना कृत्य
पीड़िता के मुताबिक, रात करीब 10:30 बजे जब बस अमरपाटन के समीप थी, तभी आरोपी ने उसे डरा-धमकाकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसने युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उनकी बातचीत और अन्य निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। घटना के तुरंत बाद वह बस से उतरकर भाग गया।
युवती किसी तरह रीवा वापस पहुंची और स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 28 जून को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उसने अपनी बड़ी बहन को पूरी घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने कहा- गंभीर मामला, आरोपी की तलाश जारी
रीवा एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि यह एक अत्यंत गंभीर मामला है। युवती के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला मैहर थाने को सौंपा गया है, जहां जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।