विनिपेग (कनाडा)। कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में दो छोटे विमान आपस में हवा में टकरा गए, जिसमें भारत के एक छात्र पायलट की दुखद मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान श्रीहरि सुकेश के रूप में हुई है, जो पायलट प्रशिक्षण के लिए कनाडा आए थे। हादसा मंगलवार सुबह स्टीनबैक क्षेत्र के पास हुआ, जो विंनीपेग शहर से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।
इस हादसे में एक और प्रशिक्षु पायलट सावाना मे रोयेस की भी जान चली गई। वह कनाडा की नागरिक थीं और अपने पायलट पिता की राह पर चलने का सपना देख रही थीं।
टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे दोनों पायलट
दोनों प्रशिक्षु पायलट हार्व्स एयर नामक उड़ान प्रशिक्षण संस्थान से जुड़े थे। संस्थान के प्रमुख एडम पेनर ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब दोनों प्रशिक्षु विमान टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे और रनवे की ओर लौट रहे थे।
हवा में टकराए विमान, दोनों की मौके पर मौत
हादसे में शामिल दोनों विमान सिंगल-इंजन वाले थे। टक्कर के बाद वे सीधे जमीन पर गिर गए। घटनास्थल से दोनों पायलटों के शव बरामद किए गए। दुर्घटना के समय विमान में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।
चश्मदीद ने सुनाई हादसे की दास्तान
स्थानीय निवासी नथानिएल प्लेट ने बताया कि उन्होंने सुबह तेज धमाके की आवाज सुनी और तुरंत अपनी पत्नी से कहा, “शायद कोई प्लेन क्रैश हुआ है।” कुछ ही देर में उन्होंने काले धुएं का विशाल गुबार उठते देखा और फिर एक और धमाका हुआ।
भारतीय दूतावास ने की पुष्टि, परिवार को सहायता
टोरंटो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने श्रीहरि के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि वे पीड़ित परिवार, उड़ान स्कूल और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।
जांच शुरू
कनाडा की ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (TSB) ने इस दुखद दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। यह एजेंसी देश में हर तरह की विमानन घटनाओं की विस्तृत जांच करती है।