भारत में टेस्ला की एंट्री, मुंबई में 15 जुलाई को खुलेगा पहला शोरूम, मस्क की मौजूदगी संभव

टेस्ला 15 जुलाई 2025 को भारत में अपना पहला आधिकारिक शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लॉन्च करने जा रही है। इस ऐतिहासिक मौके पर कंपनी के सीईओ एलन मस्क के भी उपस्थित रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि इसी अवसर पर वह भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक की शुरुआत का भी ऐलान कर सकते हैं।

मुंबई स्थित इस शोरूम के जरिए टेस्ला भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की औपचारिक शुरुआत करेगी। ग्राहकों को यहां टेस्ला की कारों और उनकी अत्याधुनिक तकनीकों का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा। कंपनी की ओर से सबसे पहले Model Y को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹70 लाख हो सकती है। यह मॉडल जर्मनी स्थित टेस्ला की उस यूनिट से मंगवाया जाएगा, जहां दाएं ओर स्टीयरिंग वाली कारों का निर्माण होता है—जो भारतीय सड़कों के अनुकूल है।

स्थानीय निर्माण की योजना पर विचार

शुरुआत में टेस्ला भारत में अपनी गाड़ियों का आयात करेगी, लेकिन भविष्य में देश में ही निर्माण इकाई स्थापित करने की योजना भी कंपनी के एजेंडे में है। केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति पर काम कर रही है, जिसके तहत स्थानीय स्तर पर निर्माण करने वाली कंपनियों को कर संबंधी छूट और अन्य प्रोत्साहन दिए जा सकते हैं। इस नीति से टेस्ला को भारत में उत्पादन इकाई स्थापित करने में सहायता मिल सकती है।

स्टारलिंक सेवा की भी हो सकती है शुरुआत

इस कार्यक्रम के दौरान एलन मस्क भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink के प्रवेश की भी घोषणा कर सकते हैं। हाल ही में स्टारलिंक को IN-SPACe (भारतीय अंतरिक्ष प्राधिकरण) से सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवा प्रदान करने की अनुमति मिल चुकी है। यह सेवा खासकर देश के दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गति इंटरनेट पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। हालांकि सेवा को पूर्ण रूप से लागू करने से पहले कुछ और सरकारी अनुमतियाँ आवश्यक हैं।

15 जुलाई को होने वाला यह कार्यक्रम भारत के ऑटोमोबाइल और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर दोनों ही क्षेत्रों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है। टेस्ला की Model Y के लॉन्च के साथ ही भारत के तकनीकी परिदृश्य में एक नया अध्याय जुड़ने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here