अब नहीं रहेगी बैटरी की चिंता, टाटा ने दी ईवी ग्राहकों को जिंदगीभर की वारंटी

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए Curvv EV और Nexon EV (45 kWh) वेरिएंट पर लाइफटाइम बैटरी वारंटी की घोषणा की है। इससे पहले यह सुविधा कंपनी ने Harrier EV में दी थी और अब इसे विस्तार देते हुए इन दोनों मॉडलों तक लागू किया गया है। कंपनी का कहना है कि Harrier EV को मिले सकारात्मक प्रतिसाद के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिससे ग्राहकों को अधिक भरोसा और मानसिक संतुलन मिल सके।

Curvv EV के बैटरी विकल्प और रेंज

Tata Curvv EV दो बैटरी विकल्पों में पेश की गई है—45 kWh और 55 kWh। इनमें से 45 kWh मॉडल सिंगल चार्ज में 430 किमी (MIDC) रेंज का दावा करता है, जबकि 55 kWh मॉडल 502 किमी की रेंज प्रदान करता है। हालांकि, वास्तविक परिस्थितियों में कंपनी के अनुसार 45 kWh वर्जन से 330-350 किमी और 55 kWh से 400-425 किमी की दूरी तय की जा सकती है।

Nexon EV के वेरिएंट और वारंटी

Nexon EV अब 30 kWh और 45 kWh दो वर्जन में उपलब्ध है। नई लाइफटाइम बैटरी वारंटी केवल 45 kWh मॉडल पर दी जाएगी, जिसकी MIDC रेंज 489 किमी और वास्तविक रेंज लगभग 350-375 किमी बताई गई है। वहीं 30 kWh वर्जन 8 साल या 1.6 लाख किमी तक की बैटरी वारंटी के साथ आता है, जिसकी MIDC रेंज 275 किमी और वास्तविक रेंज लगभग 210-230 किमी है।

वारंटी की अवधि और फायदे

टाटा की यह नई बैटरी वारंटी 15 साल तक वैध रहेगी और सभी निजी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी—चाहे वे नए खरीदार हों या पहले से गाड़ी के मालिक। इस निर्णय से न केवल वाहनों की पुनर्विक्रय (रीसेल) वैल्यू में इज़ाफा होगा, बल्कि अनुमानित तौर पर 10 वर्षों में ₹8-9 लाख तक की परिचालन लागत की बचत भी हो सकती है। इसके अतिरिक्त, टाटा मौजूदा ग्राहकों के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत ₹50,000 तक के लाभ भी दे रही है।

कंपनी की प्रतिक्रिया

Tata Passenger Electric Mobility Ltd. के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवास्तव ने कहा, “हमने प्रीमियम ईवी तकनीक को आम लोगों की पहुंच में लाकर भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया है। ग्राहक विश्वास ही इस बदलाव की कुंजी है। Curvv.ev और Nexon.ev 45 kWh पर लाइफटाइम हाई-वोल्टेज बैटरी वारंटी की पेशकश, इस भरोसे को और मजबूत करेगी। इससे उपयोगकर्ताओं को एक चिंता-मुक्त और भविष्य के अनुकूल ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here