बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब सात बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गांव बगरैन और करखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ, जहां दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने चार व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों की रफ्तार अत्यधिक तेज थी, जिससे टक्कर इतनी जोरदार हुई कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।