पटना: वेटरनरी कॉलेज कैंपस और रानीतालाब में फायरिंग, एक छात्र घायल, एक की मौत

पटना: राजधानी पटना में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को शहर के प्रतिष्ठित वेटरनरी कॉलेज कैंपस में गोलीबारी की वारदात से हड़कंप मच गया। गोली लगने से एक छात्र घायल हो गया, जिसकी पहचान मयंक के रूप में हुई है। यह घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गोलीबारी के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल सिटी एसपी सेंट्रल और सचिवालय डीएसपी से इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

एक कारोबारी की हत्या, रानीतालाब में अपराधियों ने मारी गोली

इसी दिन पटना से सटे रानीतालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव में भी फायरिंग की दूसरी घटना सामने आई, जहां बगीचे में टहल रहे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामाकांत यादव के रूप में की गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामाकांत यादव शाम के समय अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह मौके पर ही गिर पड़े और हमलावर फरार हो गए।

पुलिस दोनों घटनाओं की छानबीन में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। इन घटनाओं ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here