‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ फिल्म को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह निर्णय तब तक प्रभावी रहेगा जब तक केंद्र सरकार, जमीयत उलेमा-ए-हिंद द्वारा दाखिल उस पुनर्विचार याचिका पर फैसला नहीं कर लेती, जिसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा फिल्म को जारी किए गए सर्टिफिकेट को चुनौती दी गई है।
इस आदेश के बाद स्पष्ट हो गया है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ अब 11 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं होगी। अदालत के निर्देश के अनुसार, फिल्म की रिलीज आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक स्थगित रहेगी।