मुजफ्फरनगर में शिवसेना का 32वां कांवड़ शिविर शुरू

मुजफ्फरनगर, 10 जुलाई। रुड़की रोड स्थित आनंद भवन में क्रांति सेना शिवसेना द्वारा आयोजित 32वां वार्षिक कांवड़ शिविर बुधवार को विधिवत रूप से आरंभ हुआ। इस शिविर का शुभारंभ समाजसेवी देवराज पंवार और वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एम.के. तनेजा द्वारा किया गया।

डॉ. तनेजा ने वैदिक मंत्रोच्चारण और ‘ॐ’ के उच्चारण के साथ शिविर की शुरुआत कराई। समाजसेवी देवराज पंवार ने कहा कि ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में 31 वर्षों से यह शिविर सतत रूप से आयोजित किया जा रहा है, जो जनसेवा और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है।

विशिष्ट अतिथि कुशपुरी ने यात्रा के दौरान बढ़ रही असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए कहा कि अज्ञानवश कांवड़ियों के बीच होने वाली झड़पें दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे भक्ति भाव आहत होता है।

क्रांति सेना के संस्थापक और पश्चिम उत्तर प्रदेश शिवसेना प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने प्रशासन की उदासीनता की आलोचना करते हुए कहा कि कांवड़ शिविर जैसे बड़े आयोजनों में प्रशासनिक सहयोग न्यूनतम होता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनसमस्याओं की समझ नहीं होती, जिससे समय रहते तैयारी नहीं हो पाती।

क्रांति सेना के महासचिव संजीव शंकर ने कहा कि यह शिविर एक “भक्ति का महायज्ञ” है, जिसमें हजारों श्रद्धालु सेवा कार्यों में भाग लेते हैं। उन्होंने इसे कांवड़ यात्रा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.डी. शर्मा ने की, जबकि मंच संचालन शरद कपूर ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से त्रिलोचन सिंह गंभीर, उपेंद्र भारद्वाज, पूर्व सभासद संजय सक्सेना, प्रमोद अग्रवाल, अभी करणवाल आदि अतिथियों ने विचार साझा किए।

शिविर स्थल पर यज्ञ का आयोजन भी संपन्न हुआ, जिसमें ललित मोहन शर्मा और संजीव शंकर की अगुवाई रही।

ये लोग रहे मौजूद:
शिवसेना जिला प्रभारी आनंद प्रकाश गोयल, जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम चौधरी, क्रांति सेना जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, महानगर उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र विश्वकर्मा, युवा शिवसेना जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, श्रीमती शालू चौधरी, अनीता चौधरी, कंचन बाटला, राखी प्रजापति, मोनिका प्रजापति, रानी चौधरी, दीपा रानी, अनोखी दुबे, प्रेम कुमार कश्यप, अभिषेक शर्मा, बृजपाल कश्यप, ललित रोहिल्ला, नरेंद्र ठाकुर, राजन वर्मा, बबलू ठाकुर, राधेश्याम, शशि, सोनू कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व श्रद्धालु।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here