यूपी: सदन में अलग बैठेंगे सपा से निष्कासित विधायक, विधेयक पर कर सकेंगे वोटिंग

समाजवादी पार्टी से निष्कासित तीन विधायक—मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह—अब विधानसभा में असंबद्ध (निर्दलीय) विधायकों की श्रेणी में बैठेंगे। इन विधायकों को अब समाजवादी पार्टी के सदस्यों से अलग नई सीटें आवंटित की जाएंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने गुरुवार को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि असंबद्ध किए जाने के बावजूद इन विधायकों को सदन में किसी भी प्रस्ताव पर मतदान सहित वे सभी अधिकार प्राप्त रहेंगे, जो किसी मान्यता प्राप्त दल के विधायक को मिलते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा विधायकों के निष्कासन की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दी गई थी, जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा के सात विधायकों ने पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया था। इस घटना के कुछ माह बाद, 23 जून को पार्टी अध्यक्ष ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय, अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह और अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक अभय सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद 5 जुलाई को विधायकों के निष्कासन की औपचारिक सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भेजी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here