तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी बाइक को टक्कर, नाना-नाती की मौके पर मौत

बरेली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नाना और नाती की जान चली गई। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे झुमका तिराहे के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक और उसके नाना गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने रोडवेज बस के चालक को हिरासत में ले लिया है।

पेट्रोल भरवाने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, बरेली के थाना शाही क्षेत्र अंतर्गत दौली जवाहर लाल गांव निवासी शहजिल (20) पुत्र यासीन खान अपने नाना शरीफ खान, निवासी घंतिया, फतेहगंज पश्चिमी, के घर मिलने गया था। गुरुवार को वह अपने नाना को बाइक पर बैठाकर झुमका तिराहे स्थित पेट्रोल पंप पर ले जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप की ओर मुड़ा, उसी वक्त लखनऊ से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत

हादसे में शहजिल और उसके नाना दोनों को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिवार में मातम, पढ़ाई कर रहा था युवक

शहजिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक निजी संस्थान से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here