चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में गुरुवार को भारी भूस्खलन के कारण रामणी-पेरी मोटर मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। हादसा आला गांव के पास हुआ, जहां लगभग आठ मीटर सड़क बह गई है। इस मार्ग से जुड़े आला, गैरी, सीक और पेरी गांवों की करीब 1500 आबादी अब यातायात से कट गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने दिए त्वरित मरम्मत के निर्देश
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने लोक निर्माण विभाग को मार्ग की बहाली के लिए तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि ग्रामीणों की आवाजाही जल्द से जल्द बहाल की जा सके।
बारिश के कारण जिले में 19 सड़कें अवरुद्ध
भारी वर्षा और भूस्खलन के चलते जिले की 19 ग्रामीण सड़कें अभी भी बाधित हैं। इन मार्गों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात और आपूर्ति सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। प्रशासन ने मार्गों को खोलने के लिए राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।