फिरोजाबाद में चुर्री-पापड़ खाने से फूड प्वाइजनिंग, 24 लोग बीमार; 12 भर्ती

फिरोजाबाद के हिरगांव क्षेत्र स्थित मेहरी गांव में बृहस्पतिवार की शाम बच्चों और कुछ ग्रामीणों की हालत चुर्री-पापड़ खाने के बाद अचानक बिगड़ने लगी। शाम करीब छह बजे एक फेरी वाला गांव में चुर्री-पापड़ बेचने आया था, जिसे खाने के बाद कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायतें होने लगीं। कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया और लोग मदद के लिए प्रशासन से संपर्क करने लगे।

ग्राम प्रधान सुबोध कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाशंकर ने बताया कि चुर्री-पापड़ खाने के तुरंत बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय को सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस प्रभारी राजेश कुमार ने मौके पर पांच एंबुलेंस भेजीं। इनमें से 9 बच्चों समेत 12 गंभीर रूप से बीमार लोगों को तत्काल जिला ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने इलाज शुरू किया। वहीं, कुछ अभिभावक अपने बच्चों को निजी अस्पतालों और आगरा के चिकित्सालयों में ले गए। कुल मिलाकर 24 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं।

ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजों के नाम

इलाज के लिए जिन बच्चों और ग्रामीणों को भर्ती कराया गया है, उनमें वेदप्रकाश (6), वंदनी (16), शालू (8), गुंजन (4), तमन्ना (4), मीरा देवी (45), नंदनी (8), देवेंद्र (10), शिवानी (12), ओमवीर (6), सूरज (4) और वर्षा (16) शामिल हैं।

बेड की कमी, एक पर दो मरीज

अचानक बड़ी संख्या में मरीजों के पहुंचने से ट्रामा सेंटर में बेड की कमी हो गई। पहले से भर्ती मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया, जबकि नए मरीजों को आपात स्थिति में एक ही बेड पर दो-दो लोगों को लिटाकर उपचार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here