मुजफ्फरनगर। आज शहर तथा जनपद में गुरुपूर्णिमा का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह से मनाया गया। गांधी कॉलोनी स्थित श्रीलालद्वारा एवं श्री राम मंदिर में श्री सतगुरु लाल दयाल सेवक मंडल के सदस्यों तथा भक्तजनों ने परमहंस योगीराज बावा लाल दयाल महाराज, महन्त श्री रामसुन्दर दास जी, गद्दी श्री घ्यानपुर एवं महन्त श्री 108 अनंतदास जी की पूजा-अर्चना, वन्दना, अरदास की। हवन तथा पूजा पं. धीरज शुक्ला ने संपन्न कराई। श्री जनेश्वर जी की संगीत मंडली के साथ भक्तजनों ने भजन व गुरुवन्दना के मधुर गीत प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर श्री एल.के. चड्ढा, विजय चड्ढा, विनोद चड्ढा, अशोक कथूरिया, रमेश वाधवा, दीपक भसीन, नानू भाई, नारंगजी, चोपडा जी आदि अनेक सेवकजन उपस्थित थे।
चुंगी नंबर दो के समीप श्रीवेदपाठी भवन में श्री रतन गुरु के सानिध्य में आचार्य सीताराम चतुर्वेदी एवं नारायण स्वामी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गाए। प्रसाद वितरण हुआ। नदी रोड़ स्थित देवी मंदिर तथा अन्य मंदिरों में भी भजन कीर्तन प्रसाद वितरण हुआ। गांधी कॉलोनी अद्वैत आश्रम में भी गुरु वन्दना हुई।
ग्राम बोपाड़ा स्थित मानवता धाम में सतश्री गुरु महेन्द्रपाल सिंह के भक्त एवं अनुयायियों ने गुरु महाराज का गुणगान किया। डॉ. अशोक सिंघल ने विशेष पूजा संपन्न कराई एवं भोग प्रसाद वितरित किया।
शुकतीर्थ में गुरुपूर्णिमा पर विशेष चहल पहल रही। विभिन्न आश्रमों-मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। दंडी आश्रम, शुकदेव आश्रम, हनुमद्धाम, पार्वती धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जहां पीठाधीश्वर ओमानंद जी, महामंडलेश्वर केशवानन्द जी महाराज, पंः किशन पांडेय, पं. अयोध्या प्रसाद मिश्र ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।