मवाना: बारिश के दौरान सड़क पर गिरा जामुन का पेड़, बाइक सवार पिता-बेटी की मौत

मेरठ (मवाना)। मवाना-परीक्षितगढ़ मार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बारिश के दौरान एक बड़ा जामुन का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। हादसे में बाइक सवार पिता और उसकी मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी दौरान गुजर रहे एक कैंटर पर भी पेड़ गिरने से वह अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया और चालक घायल हो गया।

मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह, अटोरा रोड निवासी उवैश (30) अपनी पत्नी शहजादी और साढ़े तीन साल की बेटी निदा के साथ बाइक से ससुराल शाहजहांपुर जा रहे थे। जैसे ही वह परीक्षितगढ़ मार्ग स्थित ततीना मोड़ पहुंचे, तभी बारिश के चलते सड़क किनारे खड़ा जामुन का पेड़ भरभराकर गिर गया और तीनों उसके नीचे दब गए।

इसी वक्त परीक्षितगढ़ की ओर से आ रहा एक सीमेंट से लदा कैंटर भी पेड़ की चपेट में आ गया और पलटकर खेत में जा गिरा। कैंटर चालक रिजवान, निवासी बड़वालिया, घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां उवैश, शहजादी और निदा को मेरठ रेफर किया गया। इलाज के दौरान पहले निदा और फिर उवैश ने दम तोड़ दिया।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अय्यूब कालिया ने बताया कि उवैश फेरी लगाकर कपड़े बेचता था। निदा उसकी इकलौती संतान थी। तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, घायल कैंटर चालक को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ मवाना अभिषेक पटेल ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। पेड़ गिरने से सड़क पर भी कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here