सावन की शुरुआत के साथ सुरक्षा चाक-चौबंद, रूट डायवर्जन लागू

सावन का पवित्र महीना शुरू होते ही कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के लिहाज से हर कोने पर पुलिस बल तैनात किया गया है। 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

रात से रूट डायवर्जन लागू
गुरुवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन प्रभावी हो चुका है। फिलहाल अंबाला और देहरादून रोड को एकतरफा कर दिया गया है। इन सड़कों पर केवल एक दिशा से कांवड़ियों की आवाजाही होगी, जबकि दूसरी दिशा से केवल हल्के वाहनों को अनुमति है। 17 जुलाई से इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

राजधानी दिल्ली में शिवभक्ति का माहौल
शुक्रवार से सावन आरंभ होने के साथ ही राजधानी दिल्ली शिवमय हो गई है। गौरी शंकर मंदिर, मादीपुर शिव मंदिर, यमुना बाजार का नीली छतरी मंदिर, कालकाजी मंदिर, कनॉट प्लेस शिव मंदिर, श्रीराम हनुमान वाटिका, और त्रिलोकपुरी शिव मंदिर जैसे प्रमुख शिवालयों को सजाया गया है और जलाभिषेक की विशेष व्यवस्था की गई है।

हरिद्वार, गंगोत्री व गोमुख से हजारों श्रद्धालु गंगाजल लाकर 23 जुलाई को शिवरात्रि पर अपने-अपने इलाकों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।

शिवभक्ति में रंगे बाजार, AI प्रिंटेड कपड़ों की बढ़ी मांग
दिल्ली के बाज़ारों में सावन का उत्साह चरम पर है। कांवड़ यात्रियों में ‘एआई प्रिंटेड’ महादेव टी-शर्ट की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। भगवान शिव को नए और आधुनिक रूप में दर्शाने वाले इन परिधानों में लाल, नारंगी, पीला, हरा और नीला जैसे आकर्षक रंग लोगों को खूब भा रहे हैं।

दिल्ली के सदर बाजार, करोल बाग, चांदनी चौक और लक्ष्मी नगर जैसे इलाकों में 100 से अधिक डिज़ाइनों की टी-शर्ट उपलब्ध हैं। इस बार कांवड़ यात्रा की पोशाक में भी बदलाव देखा जा रहा है — कैपरी और कुर्ते पर भी कंकाल व त्रिशूल जैसे डिज़ाइन एआई प्रिंट के जरिए नजर आ रहे हैं।

नोएडा में भी ट्रैफिक प्लान लागू
नोएडा में 12 जुलाई रात 10 बजे से 25 जुलाई तक कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष रूट प्लान लागू कर दिया गया है। भारी, मध्यम और हल्के वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि अन्य राज्यों और जनपदों से जुड़े अधिकारियों के साथ समन्वय कर डायवर्जन की रूपरेखा तैयार की गई है।

बदरपुर बॉर्डर, ओखला बैराज, डीएनडी फ्लाईओवर और एमपी वन रोड से गाजियाबाद या नोएडा जाने वाले वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ा जाएगा।

इसके अलावा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ की तरफ से दिल्ली या गाजियाबाद की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों को भी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से भेजा जाएगा ताकि कांवड़ यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की बाधा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here